रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, 23-24 को जिले में चार पारियों में आयोजित होगी परीक्षा


चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 23 जुलाई को लेवल-1 प्रथम पारी में एवं लेवल-2 द्वितीय पारी में तथा 24 जुलाई को लेवल-2 तृतीय और चतुर्थ पारी में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश श्री मालवीय ने सोमवार को रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जिला परिषद सभागार में बैठक कर परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन की रणनीति तैयार की। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा का आयोजन प्रशासन के लिए भी किसी इम्तिहान से कम नहीं है। रीट परीक्षा के लिए जोनल अधिकारी, केंद्र के अनुसार सेक्टर ऑफिसर और केंद्राधीक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं। हम सबका यह दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी परीक्षा से संबंधित किसी भी व्यक्ति को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। रीट परीक्षा के लिए विभिन्न अधिकारियों और कार्मिकों के दायित्व पर चर्चा करते हुए परीक्षा आयोजन सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कोई भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ