चित्तौड़गढ़। एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को ले जा रही पुलिस के वाहन को छुड़वाने के प्रयत्न करने व राज कार्य मे बाधा डालने के मामले में गंगरार पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। एक स्विफ्ट कार सहित एक लाख 92 हजार की नकदी भी जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को सुनीता बायल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर सीकर
जिला सीकर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दी कि सुनिता बायल पु.नि. एसएचओ पीएस सदर सीकर मय जाप्ता प्राईवेट वाहन स्कॉपियो कार मय प्रकरण संख्या 503/2022 धारा 8/15, 25
एनडीपीएस एक्ट पी.एस उद्योगनगर सीकर में गिरफ्तार मुल्जिमान राहुल पुत्र बिरबल यादव निवासी सवाईपुरा पी.एस राणोली जिला सीकर, सुनिल पिता नरसी जाट निवासी उठेल पी.एस निकुम्भ
जिला चित्तौड़गढ़, विक्रम पिता किशन लाल गुर्जर निवासी पारलिया पी.एस बडीसादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ को हमराह लेकर 12 जुलाई को उदयपुर से वाया मंगलवाड़- चित्तौडगढ़ जा रही थी। जैसे ही
ही मंगलवाड पुलिया पर गुजरी तो एक सफेद मारूती स्विफ्ट गाड़ी जो रोड़ के किनारे चित्तौड़गढ़ की तरफ तीरछा मुंह से खड़ी की हुई होकर अचानक मेरी काला रंग की स्कॉर्पियों को आती देखकर उसमें सवार 1-2 व्यक्ति उतरते हुए हमें रूकने रोकने जैसा ईशारा किये। उक्त स्थान पर अचानक अनजान व्यक्तियों द्वारा रुकवाया जाने के ईशारा को संदेहप्रद मानकर गाड़ी को बिना रोके चित्तौड़गढ़ की तरफ चलाती हुई जारी रखी। करीबन 10-12 किमी दूरी के दरमियान उसी हुलिया की स्विफ्ट गाडी आर जे. 27 सीजी 6953 जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे जो काफी तेज रफ्तार मे उक्त गाडी से हमारा पिछा करते हुये नजर आये। उक्त कार का चालक व अन्दर सवार चार अन्य व्यक्ति जो हमारी कार के बगल में ओंवर टेक करने जैसी स्थिति से आकर हमे व हमारी कार में सवार हम सभी पर अपनी नजर गडाते हुये उन्होंने अपनी कार को हमारी कार के कभी आगे निकालने का प्रयास करे कभी हमारी कार के बिल्कुल नजदीकी बनाकर बगल में बराबर होकर हमे रूकने हमारे ग्लास नीचे करवाने जैसे ईशारा करने लगे। उनकी ईशारा बाजी से वो मेरे उक्त प्रकरण के गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों की तरफ अंगुली से इशारा कर रोकने का इशारा कर रहे थे। हमने हमारी
गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर उनकी गाड़ी से दुरी बनाये रखी। हमे उनकी इस गतिविधि से भारी संदेह व शंका हुई कि अवश्य ही ये लोग मेरे उक्त प्रकरण के गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानो के परिचित या मित्र हो सकते हैं। इनको पुलिस गिरफत से छुड़ाने की कोशिश कर सकते है। करीबन 70-80 कि.मी. की दूरी तक की सफर यात्रा में उक्त कार में सवार व्यक्तियों की शुरू से लगायत यही हालात बने होने के कारण एसएचओ मय जाप्ता द्वारा प्रकरण के जैर हिरासत मुल्जिमान की सुरक्षा एवं बन्दोबस्त के लिये बचाव एवं उचित कार्यवाही करवाने हेतु जरिये मोबाईल नजदीकी थाना चन्देरिया के फोन पर कॉल करके सूचना
दी। इनके गतिविधी हालातों से ये लोग पुलिस अभिरक्षा से मुल्जिमानों को छुड़वाने का प्रयास कर सकते है। इस प्रकार उक्त वाहन में सवार पांचो व्यक्तियों द्वारा हमारा पिछा करते हुऐ हमारे द्वारा किये जा रहे राजकार्य में बाधा उत्पन कर भय की स्थिति पैदा कर देने पर चन्देरिया व थाना गंगरार को घटना से सूचित कर नाकाबन्दी करने व उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुऐ एसपी राजन दुष्यन्त एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत गंगरार सीताराम बैरवा के सुपरविजन में तत्काल नाकाबंदी करने के निर्देश से धर्मेन्द्र कुमार एच.सी. पुलिस थाना गंगरार मय जाप्ता द्वारा स्टेशन गंगरार पर नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार में सवार नृसिंह पिता उदयराम जाट निवासी उण्टेल पुलिस थाना निकुम्भ, मुकेश पिता गणपत लाल मेनारिया निवासी चोरवड़ी पुलिस थाना आकोला, भावेश पिता ओमप्रकाश शर्मा निवासी डूंगला पुलिस थाना डूंगला, लोकेश पिता गेहरीलाल जाट निवासी उण्ठेल पुलिस थाना निकुम्भ जिला चितौड़गढ़, भगवती लाल पिता रामेश्वर लाल मेनारिया निवासी वाना पुलिस थाना खेरोदा जिला उदयपुर को मय स्विफ्ट कार नम्बर आरजे. 27 सीजी 6953 के डिटेन कर बाद पूछताछ तफ्तीश के 12 जुलाई को गिरफ्तार कर मुल्जिम नृसिंह जाट के कब्जे से एक लाख 5 हजार रुपये एवं मुल्जिम भगवतीलाल के कब्जे से 87 हजार रुपये जब्त कर बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
0 टिप्पणियाँ