कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर में 73 युवाओं को मिला रोजगार

चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय, चितौड़गढ़ की ओर से जिला उद्योग केन्द्र आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को हाट बाजार कीरखेड़ा में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 500 से अधिक बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया।
शिविर में निजी क्षैत्र के नियोजकों ने बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही 73 आशार्थियों को रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया गया। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सहीराम विश्नोई ने बेरोजगार आशार्थियों को स्वरोजगार के बारे में जानकारी देते हुए स्वरोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम और आईटीआई चित्तौड़गढ़ की ओर से आशार्थियों को स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण की जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिला रोजगार अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 के बारे में के साथ ही निजी क्षेत्र में रिक्तियों की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ