हरियाली अमावस्या को लेकर धाकड़ समाज छात्रावास की बैठक संपन्न

निंबाहेड़ा। नगर के उदयपुर रोड़ स्थित धाकड़ समाज छात्रावास की बैठक राधेश्याम धाकड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी सागरमल धाकड़ ने बताया कि बैठक में हरियाली अमावस्या पर्व के बारे में चर्चा की गई जिसमें दिनांक 31 जुलाई रविवार को निंबाहेड़ा नगर में आवासरत समाज के बंधुओं के परिवार जन हेतु भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बागवानी एवं विभिन्न गतिविधियों पर कार्यक्रम आयोजित करने की चर्चा की गई। हरियाली अमावस्या पर्व के प्रायोजक लक्ष्मीनारायण धाकड़, सागरमल धाकड़, मुकेश कुमार धाकड़, ज्ञानचंद धाकड़, विनोद कुमार धाकड़ एवं राजेंद्र धाकड़ होंगे। इस अवसर पर शिक्षक शौकीन धाकड़, रामचंद्र धाकड़, मदन लाल धाकड़, भुरा लाल धाकड़, निर्भय राम धाकड़, मुकेश कुमार धाकड़ ज्ञानचंद धाकड़, राधेश्याम धाकड़ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ