चित्तौड़गढ़। राजस्थान जाट महासभा जिला चित्तौड़गढ़ की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंहपुर की अध्यक्षता मुख्य अतिथि मोतीराम बैजनाथिया एवं विशिष्ट अतिथि शंकर केसरखेड़ी के सानिध्य में आयोजित हुई।
बैठक में सर्वप्रथम नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत एवं परिचय किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि आरएएस मोतीराम ने संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ शंकर लाल ने खेती में शिक्षा के माध्यम से आधुनिक अल एवं नवाचार लाने पर जोर दिया बैठक में शिक्षा को बढ़ावा नशा मुक्ति बाल विवाह रोकथाम एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने पर चर्चा हुई। बैठक आगामी समय में ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी गठित कर संगठन को और मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया। बैठक में नगदी राम जालमपुरा, राम नारायण प्रतापगढ़, प्रकाश, भेरूलाल, संपत, कैलाश, प्रकाश, ओम प्रकाश, रामलाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन रामजस चौधरी ने किया और आभार एवं धन्यवाद जिला सचिव सीता रामपुरा ने ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ