ग्राम पंचायतों में तालाबंदी, सरपंचों ने सभी कार्यों का किया बहिष्कार

चित्तौड़गढ़। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री द्वारा नागौर बीकानेर में निरीक्षण के बाद सरपंचों के विरोध में दिए गए बयानों के पश्चात प्रदेश भर में सरपंचों का आक्रोश देखने को मिल रहा है।
राजस्थान सरपंच संघ के निर्देश के बाद आज चित्तौड़गढ़ जिले की सभी 300 ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने तालाबंदी कर विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दिया।
उदयपुर संभाग अध्यक्ष रणजीत सिंह भाटी व चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सरपंच वर्तमान में विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे हैं सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि अभी तक ग्राम पंचायतों में जमा नहीं हुई। हालात यह है कि मेट कारीगर के साथ-साथ सामग्री का भुगतान भी बकाया चल रहा है। पिछले 18 महीनों से भुगतान नहीं होने कि अब ठेकेदारों ने भी सामग्री देना बंद कर दिया। गणेश साहू ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ की पंचायत मंत्री से हुई वार्ता के बाद जिन बातों पर समझौता हुआ उनके आदेश आज तक जारी नहीं हुए। बार-बार वार्ता में केवल सरपंचों को आश्वासन ही मिल रहा है। ऐसे में अब आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आगामी दिनों में सरपंच प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि हाल ही में नागौर और बीकानेर में पंचायत राज मंत्री ने निरीक्षण किया इसके पश्चात सरपंचों पर गलत बयान बाजी कि जो कि सरपंचों की गरिमा के विपरीत है। आज विरोध स्वरूप चित्तौड़गढ़ के सभी सरपंचों ने प्रदेश नेतृत्व व चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष गणेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष के आह्वान के बाद सभी 300 ग्राम पंचायतों में तालाबंदी कर दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ