वागन नदी में व्यक्ति का दूसरे दिन मिला शव

चित्तौड़गढ़। भदेसर थाना क्षेत्र के आलोड़ा स्थित कालेरी माता मंदिर के पास कल नदी में बहे व्यक्ति का शव आज मिल गया।
जानकारी के अनुसार कल क्षेत्र में तेज बरसात के बाद वागन नदी में पार करते समय तेज़ बहाव में एक व्यक्ति बह गया। जिसको ढूंढने के लिए आज सुबह से ही गोताखोरों द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दोपहर बाद गोताखोरों को नदी में बानसेन क्षेत्र निवासी प्रेम पिता जगन्नाथ भूतिया का शव मिल गया। मौके पर भदेसर पुलिस व सामाज सेवी वीरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, रतन लाल गुर्जर, मनोहर तेली, भैरू लाल जाट सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ