नाकाबंदी के दौरान कार में अफीम डोडाचूरा की तस्करी करते दो गिरफ्तार, कार जब्त

चित्तौड़गढ़। एसपी राजन दुष्यन्त एवं  अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के निर्देशानुसार व पुलिस उप अधीक्षक वृत चित्तौड़गढ़ बुद्धराज टांक के सुपरवीजन में अवैध मादक पदार्थ के तस्करी व परिवहन करने वालों के
खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। भूपेंद्र सिंह हेड कानि.
1018, हेमव्रतसिंह कानि 881, सुरेन्द्रपाल कानि 550, भजनलाल कानि 530, दीपक कुमार कानि 1553, बबलु कानि. 318 मय सरकारी बोलेरो नम्बर आरजे 09 युवी 0185 मय चालक दिलीपसिंह कानि. 1409 के हाईवे रोड धनेत पुलिया सरहद धनेत पर पुलिस बैरीकेट्स लगाकर नाकाबन्दी प्रारम्भ की। दौराने नाकाबन्दी रिठोला चौराये की तरफ से एक सिल्वर रंग की एल्टो कार नम्बर आरजे 09 सीए 6714 आई। जो पुलिस जाब्ता को देखकर गाडी चालक द्वारा गाडी को पुनः
मुड़ाकर तेज रफ्तार से भगाने लगा जिस पर हेड कानि. मय जाब्ता द्वारा पीछा किया। जिस पर चालक गाड़ी को धनेत होते हुये कुम्भानगर बाईपास पर लाया। जिसे मय जाब्ता के घेरा देकर
पकड़ा। जिस पर दोनों के नाम पते पुछे तो कार चालक ने अपना नाम प्रेम बाबल पिता ओमाराम जाति बाबल विश्नोई उम्र 24 साल पेशा खेती व मजदूरी निवासी नाड़ी वाली ढाणी फिटकासनी थाना कुड़ी जिला जोधपुर व साथी व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश पिता बीरबल राम बाबल जाति विश्नोई उम्र 27 साल निवासी नाड़ी वाली ढाणी पिटकासनी थाना कुड़ी जिला
जोधपुर होना बताया। एल्टो कार में तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में कुल 43 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा पाया जाने से एल्टो कार को मय डोडाचूरा के जब्त किया जाकर अभियुक्तगण प्रेम बाबल व दिनेश बाबल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।
 उक्त कार्यवाही में कानिस्टेबल हेमव्रतसिंह, सुरेन्द्रपाल कानिस्टेबल की विशेष भूमिका रही है।
टीम के सदस्य में हरेन्द्र सिंह सोदा पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर, भूपेंद्र सिंह हैड कानि 1018, बबलु कानि. 318, हेमवृत सिंह कानि. 881, सुरेन्द्र पाल कानि. 550, भजन लाल कानि. न. 530, दीपक कुमार कानि 1553 और दिलिपसिंह कानिस्टेबल चालक न. 1409 आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ