जिलाध्यक्ष अयुब अली ने बताया कि क्षेत्र मे जहॉ ऑटो स्टेण्ड निश्चित किया गया वहां पर पर अवैध अतिक्रमण होने से ऑटो स्थान पर खड़े नही हो पाते हैं, अतिक्रमणकारियों द्वारा ऑटो रिक्शा स्टेण्ड की जगह अतिक्रमण किया हुआ है इससे आने जाने वाले राहगीरों व गाडियों का भारी जाम लगता है।
जहॉ जगह चिन्हित की गई हैं वहां पर कई बार बसें खडी रहती है तथा चिन्हित स्थान पर गुमटियां लगाकर अतिक्रमियों ने लगाकर भारी किराया राशि अवैध वसूल कर अन्य लोगों कक किरायेदारी पर दे रखी है।
इस बारे में ऑटो रिक्शा चालक युनियन द्वारा भारी आक्रेाश व्याप्त है तथा इस संबंध में त्वरित कार्यवाही नही की गयी तो धरना प्रदर्शन, नारेबाजी व उग्र आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी व जवाबदारी प्रशासन की होगी। आरक्षित ऑटो स्टेंड से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद आयुक्त व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। उक्त समस्या का निराकरण करने की मांग की गयी। तुरन्त प्रभाव से 42 ऑटो स्टेण्ड को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की।
मुख्य रूप से बस स्टेण्ड, रेल्वेस्टेशन, सुभाष चौक, पावटा चौक, कलेक्टी चौराहा, रेल्वे फाटक, सेतु मार्ग स्थित श्मशान घाट चौराहा पर पार्किंग और नो-पार्किंग के बोर्ड लगा व्यस्थित किया जाए जिससे ऑटो स्टेण्ड पर ऑटो खडे रह सके। इस अवसर पर ऑटो युनियन के जिलाध्यक्ष अयुब अली, सचिव राकेश पटवा, कोषाध्यक्ष नितिन सिंगोलिया, महामंत्री सलामुदीन, गब्बर भाई, बन्टी, कैलाश, नंदकिशोर, कालु, हेदर, जाकीर, हमीद, गुड्डू भाई, अनिल पारिक, राकेश, सत्तु, शंकरलाल मीणा, भगवानलाल सहित कई अन्य ऑटो चालकों ने मिलकर ज्ञापन सौपा।
0 टिप्पणियाँ