एक्शन में नगर परिषद : सिंगल यूज प्लास्टिक, कचरा फैलाने एवं खुले में मांस बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। सिंगल प्लास्टिक यूज करने पर नगर परिषद ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी हैं। सभापति संदीप शर्मा ने इस सम्बंध कड़े निर्देश दिए थे। नगर परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा फैलाने एवं खुले में मांस बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 6600 का जुर्माना वसूला।

आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि सभापति संदीप शर्मा के निर्देश पर नगर परिषद चितौड़गढ़ की विशेष टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर खुले में विक्रय कर रहे मांस विक्रेताओं को हिदायत देते हुए पाबंद किया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने पर दुकानदारों के पास सिंगल यूज प्लास्टिक पाया गया जिसे जप्त किया गया।
 इसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रतिष्ठानों द्वारा कचरा फैलाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। मांस विक्रेताओं को हिदायत के पश्चात भी उन्हें खुले में मांस विक्रय करने पर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूल किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को सभापति संदीप शर्मा ने सावन एवं भादवा महीने को ध्यान में रखते हुए खुले में मांस विक्रय नहीं किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए थे जिसके तहत परिषद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ