फूटवियर व्यापारी पर हमले की निन्दा, ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग


चित्तौड़गढ़। रेलवे स्टेशन पर फूटवियर व्यापारी को मामूली सी बात पर जानलेवा हमला करने तथा बाद में असामाजिक तत्वों द्वारा देशविरोधी नारे लगा कर भय व्याप्त करने की निन्दा करते हुए रेलवे स्टेशन व्यापार संघ द्वारा क्षेत्र में अपना व्यवसाय बंद रख कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सख्त कार्यवाही की मांग की गई।ज्ञापन मंें बताया कि शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर मनोज नेनवानी की जूते की दुकान पर आकर मामूली सी बात को लेकर गाली गलोच करने, उदयपुर हत्याकांड का हवाला देकर धमकी देकर मारपीट करने से पीड़ित व्यक्ति को गंभीर चोटें आई। दुकान में तोड़फोड़ करके लूटपाट की गई साथ ही देश विरोधी नारे लगाये गये।झुलेलाल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष कपिल मलानी, उपाध्यक्ष राजेश तुलसानी, जयप्रकाश वंगानी, कमल चंचलानी, जेकी आहूजा, गिरधारी मलानी, आकाश गिदवानी, भरत भोजवानी, जयकिशन भोजवानी, बाबु अगनानी, जय तुलसानी, जितेन्द्र बलवानी, रिंकेश नानवानी, आशीष विधानी, हरीश रोचलानी, शंकर वंगानी, सुनिल मलानी, पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश नाहटा, नारायण सोनी, विहिप जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, महावीर भड़कत्या, भरत सिंह, गोविन्द ईनाणी, बजरंग दल जिला संयोजक जगदीश मेनारिया, हरीश शर्मा, भोलजी देवनानी, भगवानलाल सेन, आनन्द शर्मा, पूर्व पार्षद हरीश गुरनानी आदि ने ज्ञापन सौंप कर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने, इन लोगों के पीएफआई से तार जुड़े होने की शंका का समाधान करने, क्षेत्र में बाहर से आये असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्यवाही करने, रेलवे स्टेशन मार्केट में आपराधिक तत्वों द्वारा सामान लेकर पैसे न देकर धमकाने, बदतमीजी करने, छेड़छाड़ करने पर रोक लगाने, स्टेशन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण व अवैध वसूली पर रोक लगाने, पीड़ित पक्ष को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ