भारत विकास परिषद की महिला सहभागिता द्वारा स्कूल में जूते व खाद्य सामग्री बांटी


चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में महिला सहभागिता द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत चित्तौड़ी खेड़ा के राउप्रावि में विद्यार्थियों को जूते व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
शाखा प्रमुख अर्चना मोदानी ने बताया कि चित्तौड़ी खेड़ा क्षेत्र के राउमावि के प्राचार्य अमृतलाल चंगेरिया के मुख्य आतिथ्य तथा भाविप राजस्थान दक्षिण प्रांत की महिला बाल विकास प्रभारी श्रीमती शशि सनाढ्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 50 स्कूली बच्चों को जूते व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

 मोदानी ने बताया कि परिषद की सदस्य अलका जैन, शशिकला गुप्ता, अरुणा सुखवाल, मीरा न्याति, कृष्णा सोमानी व नीना खिमेसरा ने क्रमशः शिक्षा, संस्कार  एवं स्वास्थ्य को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाए जाने की सलाह देते हुए कहा कि ये तीनों गुण व्यक्तित्व विकास के लिए नितांत आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंगेरिया ने बच्चों को पूरी साफ सफाई के साथ नियमित स्कूल आने, घर पर स्कूल का गृहकार्य पूर्ण करने तथा घर के कार्यों में परिवार के सदस्यों के साथ सहयोग करने को कहा। शशि सनाढ्य ने स्कूल के स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए परिषद के उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की। 
स्कूल स्टाफ की श्रीमती कंचन जीनगर, भेरूलाल रावल, निर्मला सुराणा, सीमा मीना व पूनम कुमारी का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ