भादसोड़ा कस्बें में रात 10 बजे बाद दिखे तो पुलिस करेगी पूछताछ


भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। भादसोड़ा कस्बे में रात दस बजे बाद अब कोई दिखेगा तो पुलिस उससे पूछताछ करेगी और संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही करेगी। भादसोड़ा थानाधिकारी रविन्द्र सेन ने सोमवार रात्रि को भादसोड़ा कस्बे में गश्त कर दुकानों के बाहर बैठे लोगों को रात दस बजे बाद बाहर नही बैठने की हिदायत दी हैं।
 थानाधिकारी ने बाजारों में घूमते पाए गए अनजान व्यक्तियों, मोटर साइकिल लेकर घूम रहे लोगों को इतना लेट आने के बारे में पूछताछ की। बिना वजह रात 10 बजे बाद कोई भी होटलों पर इकट्ठे नही होने की हिदायत दी। थानाधिकारी मय जाब्ता के भादसोड़ा कस्बे के सदर बाजार, गली मोहल्लों, बस स्टेण्ड, मीरा गंज, भादसोड़ा चौराहा, सांवलियाजी मंदिर का दौरा किया। थानाधिकारी वीरेंद्र सेन के साथ में नगजीराम जाट, कांस्टेबल पवन कुमार आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ