अफीम डोडाचूरा तस्करी के मामले में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने बेगूं थाने के मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 47.660 किलो अवैध डोडाचूरा को एक अल्टो कार में छोड़ कर फरार हो गए थे दोनो आरोपी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की 11 जुलाई को नाकाबन्दी के दौरान रायता गांव में अज्ञात आरोपी अल्टो कार में अवैध अफिम डोडाचूरा 47 किलो 660 ग्राम भरा हुआ छोडकर मौके से फरार हो गये थे। जिस पर थाना बेगूं पर एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी बस्सी गणपतसिह उप निरीक्षक द्वारा की जा रही थी। थानाधिकारी द्वारा गठित टीम हैड कांस्टेबल रामदयाल व जाप्ता कॉन्स्टेबल रामेश्वरलाल, हरिओम द्वारा उक्त मामले मे संदिग्ध रायता थाना बेगूं निवासी महेश पिता हिरालाल धाकड को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर जूर्म स्वीकार किया। जिस पर महेश धाकड़ को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया व महेश की सूचना पर उसके सहयोगी भूपेश उर्फ पुपेश पुत्र छितरमल गोद पुत्र कन्हैयालाल धाकड को भी सोमवार को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ