चित्तौड़गढ़। सड़क पर आरटीओ दस्ते द्वारा वाहनों को रोक कर ड्राइवरों से चौथवसुली करना उस समय भारी पड़ गया जब अचानक विधायक आ धमके और वसूली पर विधायक ने कड़ी फटकार लगाई।
दरहसल यह पूरा मामला ओछ्ड़ी के पास का था जहाँ उड़न दस्ते द्वारा हाइवे से गुजर रहे वाहनों के चालकों से चौथवसुली कर चांदी कूट रहे थे। इसी दौरान अचानक उधर से होकर गुजर रहे विधायक चन्द्रभान की चौथवसुली कर रही आरटीओ की उड़न दस्ते पर नज़र पड़ी तो वो भी मौके पर पहुंच गए। वहाँ ड्राइवरों से वसूली करने की बात सामने आने पर विधायक आक्या ने उड़न दस्ते के कार्मिकों को खरी खोटी सुनाई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। एक ड्राइवर ने कहा कि उड़न दस्ते द्वारा 300 रुपए की डिमांड की जा रही हैं। एक महिला इंस्पेक्टर अपने निजी दो वाहनों के साथ ओछ्ड़ी टोल के पास वसूली शुरू कर दी। वीडियो में मौजूद ड्राइवरों बता रहे कि मैडम 300 रुपए मांग रही हैं जबकि मेरे पास 50 रुपए हैं। आरटीओ के उड़न दस्ते द्वारा जबरन वसूली की जा रही हैं। पैसे नही देने पर अपना रॉब जाड़ते हैं और चालन काटने की धमकी देते हैं। विधायक आक्या ने वहां मौजूद आरटीओ कार्मिको को वसूली करने पर जोरदार लताड़ पिलाई।
0 टिप्पणियाँ