आरनी में तीन दिवसीय दशहरा मेला का समापन, भव्य आतिशबाजी के साथ 37 फ़ीट रावण का दहन

आरनी। राशमी पंचायत समिति के आरनी ग्राम में रात्रि  झांतला मातेश्वरी दशहरा मेला का रावण दहन एवं रंगारंग प्रस्तुति के साथ समापन  मेले में समापन के अवसर पर डेरी चेयरमैन बद्री लाल जाट कपासन प्रधान भेरु लाल जाट एवं उपखंड अधिकारी नीता वशिष्ठा के अतिथि में मेले का विधिवत समापन हुआ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित  तथा मेले में कबड्डी वालीबॉल एवं विभिन्न कमेटियों के सदस्यों को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट एवं प्रधान भेरु लाल जाट ने भी अपने विचार रखें तथा ग्रामीणों की मेले की व्यवस्था को लेकर प्रशंसा की गई। मेले में प्रथम दिन भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजित हुआ। उसके बाद दूसरे दिन निंबाहेड़ा के रॉक्सी एंड ग्रुप द्वारा शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों झूम उठे अंतिम दिन भव्य आतिशबाजी के साथ 37 फीट रावण दहन किया गया। दशहरा मेला करीब 41 वर्ष से आयोजित हो रहा है। ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों के द्वारा इसमें सहयोग किया जाता है। मेले में अबकी बार ग्राम पंचायत के  ग्रामीणों द्वारा विभिन्न भामाशाह सहयोग दिया जिससे इस मेले को चार चांद लगे। मेले के अंतिम दिन मेले में भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में तीन दिन तक विभिन्न खेल प्रतियोगिता खेल प्रभारी कमलेश जागेटिया, मधुसूदन शर्मा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कबड्डी वालीबॉल, कुर्सी रेस, घोड़ा दौड़ सहित आयोजित हुई। प्रतियोगिता मेला संयोजक राकेश नुवाल ने बताया कि यह मेला अबकी बार विभिन्न गांव के सहयोग से भरवाया गया और हमेशा इसी तरह मेला भरवाया जाएगा। मेले का संचालन शंकर लाल बैरवा, मुकेश कुमार खटीक एवं चांदमल टेलर ने किया। मेले में भेरु लाल जाट, पूर्व सरपंच भेरूलाल सुथार, मनोहर गिरी, रामप्रसाद खटीक, पूरणमल शर्मा, रामकिशन व्यास, कमलेश जागेटिया, भरत आचार्य, भरत सोनी, गोपाल लाल पाराशर अहमदाबाद, रमेश जाट राजकोट, चांदमल टेलर, दिनेश पाराशर, राधेश्याम जाट, रोशन लाल जाट, मुकेश जाट, शौकत अली, व मीडियाकर्मियों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मेले में सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ