मीरा महिला के तत्वावधान में तुलसी विवाह 5 नवम्बर को


चित्तौड़गढ़। मीरा महिला संघ, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में तुलसी विवाह समारोह 5 नवम्बर को किया जाएगा।
महेश भवन में आयोजित संघ की बैठक में लिये निर्णय के अनुसार यह आयोजन रामद्वारा संत रमताराम, संत दिग्विजयराम के सानिध्य में किया जाएगा जिसमें सिंगोली श्याम से ठाकुरजी की बारात आएगी। कार्यक्रम में 5 नवम्बर को प्रातः 8 बजे छबिला हनुमान मंदिर से शोभायात्रा के रूप में ठाकुरजी की बिन्दोली निकलेगी जिसमें संतों के सानिध्य में महिलाएँ मंगल गीतों की धून पर नाचते, गाते विवाह स्थल आकाशवाणी रोड़ स्थित महेश भवन पहुँचेगी जहाँ ठाकुरजी के साथ तुलसीजी के फेरे होंगे। बारात विदाई के पूर्व प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ