राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिले ने जीते 7 मेडल, ओवर ऑल वुमेन ट्राॅफी का खिताब चित्तौड़गढ़ को



चित्तौड़गढ़। कोटा में एक व 2 अक्टूबर को आयोजित राजस्थान की 27वीं बैंच प्रेस प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले ने कुल 7 मेडल सहित वुमेन ऑवर ऑल ट्राॅफी जीती। विजेता खिलाड़ियों को संरक्षक एवं विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने शुभकामनाएँ दी। जानकारी देते हुए सचिव रवि बैरागी ने बताया कि 84 किग्रा प्लस कैटेगरी में सुरभि वैष्णव ने गोल्ड, 76 किग्रा में दिव्या कुमावत ने गोल्ड, 59 किग्रा में माया कुमारी जोशी ने सिल्वर, 76 किग्रा प्लस में मधु चुंडावत ने सिल्वर, 43 किग्रा में साधना खोईवाल ने सिल्वर, 83 किग्रा में दिलीप कुमार टेलर ने सिल्वर, 74 किग्रा में संदीप कुमार सिद्धु ने सिल्वर मेडल जीता। जबकि वुमेन में ऑवर ऑल ट्राफी चित्तौड़गढ़ जिले को मिली।
 विजेता खिलाड़ी का चयन औरंगाबाद में आगामी नवम्बर में होने वाली राष्ट्रीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता में हुआ। विजेता खिलाड़ियों को अध्यक्ष मुकेश नाहटा व चैयरमेन राहुल बैरवा ने बधाईयाँ दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ