चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद महिला सहभागिता से राजीव काॅलोनी सिलाई केन्द्र पर नवरात्रि के अवसर पर नवमी के दिन 51 कन्याओं का माता के रूप में लाल ओढ़नी ओढ़ाकर, रोली-चावल से तिलक लगाकर पूजन किया गया। शाखा महिला प्रमुख अर्चना मोदानी ने बताया कि प्रांतीय महिला बाल विकास प्रभारी शशि सनाढ्य की अध्यक्षता में सभी कन्याओं के चरण वंदन किये व आरती उतारी। सभी बालिकाओं को खाद्य सामग्री वितरित की तथा कहा कि ऐसा नवरात्रि पर्व हर दिन मनाया जाए और बेटियों का सम्मान किया जाए। कार्यक्रम में अल्का जैन, सुमन कालिया, शशिकला गुप्ता, वंदना पुंगलिया, सरिता चेचानी, सविता भराड़िया, सुनीता माहेश्वरी, कुसुम धुत, वंदना न्याति, अमिता खण्डेलवाल, अरूणा सुखवाल, सुशीला डाड आदि ने सक्रियता से भागीदारी निभाई और उत्साह के साथ माता के रूपों का पूजन किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद अध्यक्ष बाल किशन धुत भी उपस्थित रहे। अंत में अंचर्ना मोदानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ