अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों की फसल जलकर हुई राख


बेगूं, (महेंद्र धाकड़)। बेगूं उपखण्ड क्षेत्र के खेड़ी ग्राम पंचायत में एक बाड़े में अचानक आग लग जाने से बाड़े में रखी लाखो रुपये की मक्की की फसल जलकर राख हो गयी। खेड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच रतन लाल ने जानकारी देते हुए बताया खेड़ी निवासी कैलाश पिता मांगी लाल धाकड़ के बाड़े में रखी मक्के की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे बाड़े में रखी लाखो रुपये की पचास ट्रॉली मक्के की फसल जल गई। ग्रामीणो द्वारा एक घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी की मोटरे चलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया आग बुझाने की दमकल के पहुचने से पूर्व पूरी फ़सल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पारसोली पुलिस और विधायक बिधूड़ी के प्रतिनिधि राजू रेबारी मौके पर पहुचे एव पीड़ित किसान से मिलकर किसान को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वाशन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ