डूंगला (माय सर्कल न्यूज़ @ ऋषभ जैन)। डूंगला कस्बे में चल रही रात्रिकालीन डीपीएल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बुधवार देर शाम को पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस नेता हनुमंत से बहेड़ा ने भी शिरकत की वह खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
कस्बे के महावीर वॉलीबॉल क्लब मैदान पर तीन दिवसीय दिवाकर प्रीमीयर लीग वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें रात्रि कालीन मैच खेले जा रहे हैं। बुधवार देर शाम को कांग्रेस नेता हनुमंत सिंह बोहेड़ा यहां पहुंचे व खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान महावीर वॉलीबॉल क्लब के वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल सामर, माणक लाल नलवाया, अजित जारोली, मनीष दाणी, विमल नलवाया, नरेन्द्र नलवाया सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ