डूंगला (माय सर्कल न्यूज @ ऋषभ जैन)। कस्बे मे खस्ताहाल कच्ची सड़क कॉलोनी की करीब 8 साल से गंदगी और कीचड़ की समस्या से ग्रहित थी। इस समस्या के निराकरण षर मुहल्लावासियों ने विधायक ललित ओस्तवाल एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड़ का आभार जताया है।
इस दौरान कॉलोनी-वासी कॉलोनी की समस्या को लेकर विधायक के पास पहुँचे, विधायक ओस्तवाल ने समस्या को समझ कर अपने विधायक मद से सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। सभी कॉलोनी वासियों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। साथ ही भाजपा नेता सिद्धार्थ तातेङ का बहुत बहुत धन्यवाद किया जिन्होंने सड़क पास करने में पूरा सहयोग दिया। इस दौरान डॉ गोपाल महात्मा, प्रवीण महात्मा, दुर्गाशंकर शर्मा और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ