दिनदहाड़े सूने मकान से चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 11 तोला सोना व 300 ग्राम चांदी के गहने बरामद

चित्तौड़गढ़। आकोला थाने के जोयडा गांव में 9 जनवरी को एक सुने मकान से दिनदहाड़े सोने चांदी के गहने चोरी करने के मामले में आकोला थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरी गए 11 तोला सोना व 300 ग्राम चांदी के गहने बरामद कर लिए है।
 पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना आकोला के ग्राम जोयड़ा में 9 जनवरी को भगवत सिंह पुत्र फतेहसिंह राजपुत के सुने मकान से दिनदहाड़े कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड जेवर निकाल चुरा ले जाने के मामले में आकोला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिन में घटना के समय मौके से जाते समय आरोपी को गांव के लोगों ने मन्सुर खान पिता नुर खान निवासी चन्गेडी डांग थाना फतेहनगर जिला उदयपुर के रूप में पहचान लिया था। चोरी गए माल और आरोपी की तलाश कर सदिग्ध आरोपी मन्सुर खान को डिटेन कर पुछताछ की गई। जिसने उक्त घटना करना स्वीकार किया। जिसे मामले मे गिरफतार कर चोरी गया माल जेवर करीब 11-12 तोला सोना व 300 ग्राम चांदी बरामद की गई। आरोपी स्मैक पीने का आदि है। आरोपी बदमाश प्रवृति का होकर पूर्व मे कई प्रकरण फतेहनगर, वल्लभनगर, भदेसर में चोरी की बारदाते की है। 
 कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में
थानाधिकारी भूपालसागर भगवती लाल, एसआई थाना भुपालसागर व थाना आकोला के एएसआई भैरूलाल व जगदीश चन्द्र हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र, भैरूलाल, सन्तोष, अमन, सुरेन्द्र सिंह, रमेश व रामसिंह आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ