12 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी, फसलों में पाला पड़ने की संभावना

जयपुर। प्रदेश में एक सप्ताह बाद सर्दी ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिया हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया हैं। 
एक ही दिन में 10 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालात ये है कि सीजन में पहली बार रेगिस्तान के धाेरों पर भी बर्फ जम गई है। वहीं, प्रदेश के तीन शहरों में तापमान माइनस में गया है। माउंट आबू, फतेहपुर, चूरू में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इससे पहले पारा यहां माइनस में चला गया। बीकानेर में भी तापमान जमाव बिंदू के नजदीक पहुंच गया। बीती रात चली तेज सर्द हवाओं से पूरा प्रदेश ठिठुर गया।
 मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अब 20 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा।
जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखें तो आज चूरू में न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां कल तक न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस था। इसी तरह सीकर के फतेहपुर में भी टेम्परेचर 7.5 डिग्री सेल्सियस से लुढ़ककर -3.5 पर दर्ज हुआ। यहां खेतों में सिंचाई के लिए लगे पाइपों में बर्फ जम गई। पूरे उत्तर-पूर्वी राजस्थान में शीत लहर का दौर शुरू हो गया।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह राजस्थान सर्दी का असर तेज रहेगा। मौसम विभाग ने 15 से 17 जनवरी तक 12 जिलों में तेज शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पाली, जोधपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, जयपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा और अजमेर के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया है।

फसलों पर पाला पड़ने की आशंका

मौसम और कृषि विशेषज्ञों ने अगले 4-5 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ने से फसलों में पाला पड़ने की भी आशंका जताई है। इसके लिए कृषि विशेषज्ञों ने खेतों में थोड़ी-थोड़ी सिंचाई करते रहने का सुझाव दिया है, ताकि रबी की फसलों पाला पड़ने से खराब न हो जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ