टोकरिया धनेत में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- टोकरीया धनेत में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। भदेसर उपखण्ड क्षेत्र के टोकरिया धनेत गांव में मातेश्वरी कबड्डी क्लब के द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत पोटला कलां के पूर्व सरपंच कालुलाल जाट, सांवलियाजी सहकारी समिति के उपाध्यक्ष उदय लाल जाट, सदस्य रामलाल जाट, प्रकाश जाट भागल, प्रकाश सुखवाल पोटलां, सत्यनारायण जाट रूपाजी का खेड़ा, श्याम लाल शर्मा, भगवान लाल जाट, गेहरुलाल जाट, मानसिंह, शंकर लाल सेन, जगन्नाथ तेली आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्लब के सदस्यों तथा ग्राम वासियों के द्वारा उद्घाटन समारोह के अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी तथा ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया। मातेश्वरी कबड्डी क्लब के सदस्य रामलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के द्वारा यह दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें कुल 20 टीमों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहने वाली 7100 रुपए तथा द्वितीय विजेता रहने वाली टीम को 4100 रुपए का नगद पुरस्कार क्लब के द्वारा दिया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ