भदेसर। उपखण्ड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में भदेसर प्रधान सुशीला कंवर की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। भदेसर पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान सुशीला कंवर, तहसीलदार गुणवंत लाल माली, सब ट्रेजरी ऑफीसर इंदिरा काबरा सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में आयोजित होगा जहां ध्वजारोहण प्रातः 9:15 पर किया जाएगा साथ ही समस्त सरकारी कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्धारित समय पर ध्वजारोहण होगा। वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ