नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़  की तरफ ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन, जिला युवा अधिकारी  सुमित  यादव  के तत्वाधान मे ब्लॉक भदेसर  के भालुण्डी ग्राम पंचायत में किया गया
जिसमे मुख्य अतीधी सरपंच  नारायण सिंह  विशिष्ट अतिथि उप सरपच जसू लाल कंजर   आसावरा सरपच अशोक  रायका हिरालाल  रायका  उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कबड्डी  9 टीमें  व वॉलिवाल 7 टिमे बेटमीन्टन में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15-01-2023 से 16-01-2023 तक भालूडी में किया गया कबड्डी का फाइनल मैच नेडीया A Vs नेडीयाB के बीच 16-01-2023 के दिन  खेला गया जिसमे विजेता  नेडिया A कबड्डी मैं  रहा और । वॉलीबॉल में विजेता जिसमें विजेता भदेसर रहा। प्रतियोगिता के आयोजन में भाले नाथ युवा मण्डल का पूर्ण योगदान रहा सदस्य, अनिल नाथ, आयुष, सुरपाल किशन अध्यक्ष गोपाल सिंह उपस्थिति रहे । में विजेता टीमों  को   कबड्डी वालीवाल विजेता टीमों को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से किट दी गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ