चित्तौड़गढ़। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। विधायक आक्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी समिति में किसानों का आगमन होता है और किसान को अन्नदाता मानते हुए सहकारी समितियों में उनके बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और उनसे मधुर एवं सहज व्यवहार किया जाना चाहिए जिससे किसान अपनी बात को आसानी से समझा सके। बैंक लोन के बारे में व्यवस्थापक और समिति आपस में उचित समन्वय स्थापित कर सहकारिता के उद्देश्य को पूर्ण करे। ग्राम सेवा सहकारी समिति के लगभग 325 अध्यक्ष उपस्थित रहे जिनका विधायक आक्या द्वारा उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया। समारोह में बैंक के डायरेक्टर राघवेन्द्र सिंह प्रतापगढ़, गोवर्धन गाडरी अरनोद, देवीलाल जणवा बड़ी सादड़ी डूंगला, जगदीश जाट कपासन, पृथ्वीपाल गंगरार राशमी, सुन्दरलाल बेगूं रावतभाटा, कैलाश सिंह निम्बाहेड़ा आदि डायरेक्टर मंचासिन थे। इस दौरान श्री परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा लिखित मानव धर्म शास्त्र भगवत गीता की उच्च यथार्थ व्याख्या यथार्थ गीता का कुलदीप भडाणा द्वारा वितरण किया। संचालन रवि विराणी ने किया एवं आभार सीकेएसबी चैयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर ने किया। सम्मान समारोह से पूर्व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ। लोकेश त्रिपाठी, विनित तिवारी,मोनू सलूजा, रामप्रसाद बघेरवाल, भरत डंग, चेतन गौड, नीलेश नीलमणि आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ