रात भर जमी भजन संध्या, भजनों की धुन पर थिरके श्रोता

सांवलियाजी, (उमेश तिवारी)। भगवान श्रीसांवलिया सेठ के दरबार में आयोजित हुई। विशाल भजन संध्या रात भर चली तथा भजनों की धुन पर श्रोता झूम झूम कर नाचे। एक जनवरी नव वर्ष के पावन पर्व पर मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्रीसांवलिया सेठ के दरबार में बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य पीयूष कुमार सोनी के द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस विशाल भजन संध्या में गुजरात व राजस्थान की प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव ने गणपति व गुरु वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया। भजन संध्या में गायिका आशा वैष्णव ने सांवलिया सेठ, गणेशजी, माताजी, भेरुजी, भोले नाथ सहित विभिन्न देवी देवताओं के भजन प्रस्तुत किए। सांवलियाजी कस्बे में स्थित गोवर्धन बस स्टैंड परिसर के पास वाले गोवर्धन डोम परिसर में यह विशाल भजन संध्या आयोजित की गई। भजन संध्या रविवार रात्रि को 9 से प्रारंभ होकर भोर तक चली। इस विशाल भजन संध्या में प्रस्तुत किए गए भजनों की धुन पर रात भर श्रोता झूम झूम कर नाचे। शेष रात्रि लगभग 4 बजे आरती कर इस विशाल भजन संध्या का समापन किया गया। इस विशाल भजन संध्या में बड़ीसादड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक व चित्तौड़गढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम सहित भाजपा के जिले के आला पदाधिकारी व नेता पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ