दो करोड़ की रिश्वत मामले में एसओजी की एएसपी दिव्या गिरफ्तार, दलाल फरार

जयपुर। अजमेर में एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर दलाल के जरिये दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। वही दलाल सुमीत कुमार फरार है। उदयपुर, अजमेर समेत राजस्थान में उनके पांच ठिकानों पर एसीबी की टीमें छापे मार रही है। अभी कार्रवाई जारी है।
एसीबी के कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी थी। इसमें बताया कि उसके विरूद्ध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार नहीं करने और मदद करने की एवज में एएसपी दिव्या मित्तल ने दलाल सुमीत कुमार के माध्यम से दो करोड़ रुपए मांगकर परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल के दलाल ने फोन पर उदयपुर बुलाया। वहां दिव्या मित्तल के रिसोर्ट और फार्म हाउस में दलाल ने डरा धमकाकर दो करोड़ रुपए मांगे।
इस मामले में जयपुर के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसमें दिव्या मित्तल और दलाल सुमीत के दो करोड़ रुपए मांगने की बात सत्यापित हुई। बातचीत में परिवादी के अनुनय विनय करने पर पहले एक करोड़ रुपए और फिर 50 लाख रुपए देने पर सहमति बनी। 25 लाख रुपए पहली किश्त अभी और दूसरी किश्त परिवादी की बहन की शादी के बाद देने की बात हुई। एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपियों ने रिश्वत की राशि ग्रहण नही की।
इसके बाद एसीबी में शिकायत की गई थी। इसके बाद एसीबी की टीम दिव्या मित्तल के घर पहुंची। शिकायत का वेरिफिकेशन करवाया गया। दलाल पैसे लेने के लिए आ भी गया था, लेकिन ट्रेप की कार्रवाई नही हो सकी। कोर्ट से वारंट लेने के बाद 5 जगहों पर कार्रवाई की जा रही है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की संलीप्तता के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिव्या मित्तल के लिए दलाल को पहली किस्त 25 लाख रुपए देने गया था। जो शक होने के कारण फरार हो गया था। इधर एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ने के लिए ट्रैप का इंतजाम भी कर लिया था, लेकिन फेल हो गया। एसीबी को घूस की डिमांड की बात सही होने की जानकारी मिली तो कोर्ट के आदेश से सर्च वारंट जारी करवाया। अजमेर में जयपुर रोड पर स्थित एआरजी सोसायटी में दिव्या के फ्लैट में खुद दिव्या के सामने सर्च कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजमेर के अलावा जयपुर, उदयपुर और झुंझुनूं में 5 जगहों पर छापा चल रहा है।
आपको बता दें कि मई 2021 में दिव्या मित्तल ने कुल 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की नशीली दवाइयां पकड़ी थी। इसमें जयपुर में 5.5 करोड़ और अजमेर में दो बार कार्रवाई कर 11 करोड़ की दवाइयां जब्त की जा चुकी हैं। यह सभी दवाइयां विभिन्न ब्रांड की थी, लेकिन अधिकांश में साल्ट ट्रामोडोल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ