प्रशासन ने जागरूक करने में निभाई जिम्मेदारी, अब मतदाताओं की बारी



चित्तौड़गढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के निर्देशानुसार पिछले 2 माह से मतदाताओं को जागरूक करने और अपने मत का शत प्रतिशत उपयोग करने हेतु जिले की स्वीप टीम ने काफी मेहनत और परिश्रम किया है। अब वो समय आ ही गया जब मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाए।
जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी सीईओ धायगुडे स्नेहल नाना ने बताया कि जागरूक मतदाता अपने मत से 100 प्रतिशत मतदान कर एक नया इतिहास लिख लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाए। मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाए।
 भयमुक्त मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा के 1499 बूथों पर रैंप, पानी, छाया, बैठक, बिजली, व्हीलचेयर सहित आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। मतदान केंद्र को ओर अधिक आकर्षक बनाने में प्रति विधानसभा वार 8 महिला बूथों, 8 ईको ग्रीन युवा बूथों ओर एक दिव्यांग बूथ का विशेष निर्माण किया गया, जिसमे मतदाताओं के लिए आकर्षक स्वागत द्वार भी बनाए गए है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रथम पांच मतदान कर चुके मतदाताओं से पौधरोपण भी कराया जाएगा। प्रति बुथ हल्ला टीम भी बनाई गई है जो मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक होगी। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक का रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ