ट्रक पलटने से एक ड्राइवर की मौत, खलासी घायल

चित्तौड़गढ़। नेशनल हाईवे पर ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गया। हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई और कंडक्टर घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर के तीन टुकड़े हो चुके थे। यह ट्रक महाराष्ट्र से पुष्कर की ओर जा रहा था। इसमें कच्चे केले भरे हुए थे। हादसा भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ हाईवे के नरपत की खेड़ी पुलिया पर हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गठरी में बांधकर हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
ओवरटेक करने की कोशिश में गई जान
हेड कांस्टेबल शिवलाल ने बताया कि राजसमंद निवासी महावीर सिंह (26) पुत्र नारायण सिंह रावत महाराष्ट्र से बुधवार को कच्चे केले एक ट्रक में लोड कर पुष्कर के लिए रवाना हुआ। उसके साथ राजसमंद निवासी ईश्वर सिंह (21) पुत्र नवल सिंह रावत भी था। गुरुवार शाम को नरपत की खेड़ी पुलिया चढ़ते समय महावीर सिंह ट्रक को ओवरटेक करते हुए ले जा रहा था। इस दौरान ट्रक अनबैलेंस हो गया और डिवाइडर पर जा चढ़ा। डिवाइडर पर चढ़ने के बाद ट्रक पलटी खा गया। जिस पर महावीर सिंह उछलकर नीचे जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नीचे गिरने के बाद वह किसी लोहे के एंगल से टकराया जिससे उसके हाथ-पैर और सिर अलग हो गए। उसके शरीर के तीन टुकड़े हो गए।
शुक्रवार को पहुंचे परिजन
एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। ट्रक में रखे कच्चे केले रोड पर बिखर गए जिससे रोड जाम हो गया। पुलिस चौकी एक गठरी में बांधकर चित्तौड़गढ़ अस्पताल ले पहुंच आई और घायल खलासी को अस्पताल में एडमिट करवाया। शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी गई। परिजन आज चित्तौड़ पहुंचे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने ट्रक और केले हवा कर लगे जाम को सुचारू किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ