चित्तौड़गढ़, (सलमान)। बैंक ऑफ बड़ौदा के 115वें स्थापना दिवस पर बीओबी बैंककर्मियों द्वारा बाईक रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया गया। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक पीवी सिंह ने बताया कि स्थापना 20 जुलाई 1908 को बड़ौदा रियासत के महाराजा सर सयाजी गायकवाड़ (तृतीय) द्वारा की गई थी। इसी को लेकर आज बैंक अपना 115वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस उपलक्ष्य में आज बैंक के अग्रणी जिला कार्यालय, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान एवं चित्तौड़गढ़ शहर की तीनों शाखाओं के स्टॉफ सदस्यों ने मिलकर शहर में एक बाईक रैली निकाली। जो कलेक्ट्रेट चौराहे से प्रारम्भ होकर पन्ना धाय शाखा व राणा सांगा बाज़ार शाखा होते हुये सेन्थी शाखा मे जाकर समाप्त हुई।
रैली में सभी स्टॉफ सदस्यों ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन “स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी को दूर भगाना है” व पोलिथीन मुक्त भारत “एक सवेरा लाएँगे, हम मिलकर पूरे भारत को पोलिथीन मुक्त बनाएँगे” के बैनर्स से आम जनता को संदेश दिया। सीएसआर कार्यकलाप के तहत अग्रणी जिला प्रबन्धक पीवी सिंह के साथ बैंक की राणा सांगा बाजार शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक आलोक कुमावत द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपोल में अध्ययनरत एक सौ छात्रों को, पन्नाधाय शाखा की शाखा प्रबन्धक श्रीमती मिताली तँवर द्वारा पुरूषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक सौ छात्रों को तथा सेन्थी शाखा के मुख्य प्रबन्धक आलोक कुमार सिंह द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मीणों का कंथारिया के एक सौ छात्रों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।
इसी श्रंखला में बैंक से सेवानिवृत स्टॉफ सदस्यों के साथ बैंक के जन्मदिवस पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गई और शाखा में आने वाले सभी ग्राहकों को केक व मिठाई भी बांटी गई।
0 टिप्पणियाँ