साढ़े 12 क्विंटल से अधिक पकड़ा अफिम डोडाचूरा, दो तस्कर गिरफ्तार, दो पिकअप जप्त


चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने नोहरे से एक पिकअप में भरा साढ़े 12 क्विंटल से अधिक अफीम डोडाचूरा को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। मामले में दो अन्य तस्करों को भी नामजद किया हैं। पुलिस ने दो पिकअप भी जप्त की हैं।
राजन दुष्यन्त जिला पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के आदेशानुक्रम में जिला चित्तौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थ का धरपक्कड़ हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में कैलाश सिहं सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ व आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी निम्बाहेड़ा के निर्देशन में कैलाश चन्द्र सोनी पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा मय जाप्ता को जरिये मुखबिर सुचना मिली। भैरू लाल पिता मांगी लाल जाट निवासी बोरखेड़ी थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जो एमपी की तरफ से एक पिकअप नम्बर आर जे 09 जीसी 9191 में अफिम डोडाचूरा के कट्टे भर कर लाया है। जो बोरखेड़ी से रठाजना की तरफ जाने वाले रोड़ पर स्थित कैलाश जाट पिता गोकुल जाट निवासी बोरखेड़ी के नोहरे में दूसरी पिक अप में भर कर मारवाड़ की तरफ ले जाने वाला है। सूचना पर कैलाश चन्द्र थानाधिकारी मय जाप्ता के कैलाश जाट पिता गोकुल जाट निवासी बोरखेड़ी के नोहरे पर पहुचा जहा पर भेरूलाल जाट को पुलिस की भनक लग जाने से पिक अप नम्बर आर जे 09 जीसी 9191 मे भरा डोडा चुरा को बिना नम्बरी पिकअप में अफिम डोडाचूरा भर कर अन्यन्त्र ले गया है। मौके पर नोहरे का मालिक कैलाश चन्द जाट व एक अन्य व्यक्ति शान्तिलाल उर्फ अंकित जाट मिला जिनसे पूछने व गोपनीय जानकारी करने पर ज्ञात आया कि अभियुक्त भैरूलाल जाट द्वारा अपने भाई राजेश जाट के मकान में अफिम डोडाचूरा से भरी पिकअप छुपा दी है। अफिम डोडाचूरा से भरी हुई पिकअप राजेश जाट के मकान
में छिपाई हुई होने की सुचना पर कैलाश चन्द्र पुलिस निरिक्षक मय जाप्ता के राजेश जाट के मकान पर पहुंचा। जहां पर मकान के खुले चौक में खड़ी बिना नम्बरी पिक अप से 63 कट्टो में भरे कुल 12 क्विटंल 67 किलो 500 ग्राम अफिम अवैध डोडा चुरा जप्त किया गया। अफिम डोडाचूरा परिवहन करने में प्रयुक्त दोनों पिकअप को वजह सबुत जप्त किया। अभियुक्त कैलाश चन्द्र जाट पिता गोकुल जाट उम्र 40 साल निवासी बोरखेडी थाना कोतवाली निम्बाहेडा व शान्तीलाल उर्फ अंकित जाट पिता कालुराम उम्र 22 साल निवासी बुढ थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ को मौके से गिरफ्तार किया गया। फरार अभियुक्त भेरूलाल पिता मागीलाल जाति जाट व  राजेश पिता मागीलाल जाट निवासीयान बोरखेडी थाना कोतलवी निम्बाहेडा की तलाश जारी है। कार्यवाही टीम में कैलाश चन्द पु नि, मुरलीदास स.उ.नि., नवलराम स.उ.नि., लेहरी लाल हैड कानि. कानि. धर्मेन्द्र सिह कानि. राजेश कानि राजु, कानि विकास, कानि जीतराम आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ