जौहर स्मृति संस्थान के त्रैवार्षिक चुनाव 17 को


चित्तौड़गढ़। जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ के त्रैवार्षिक चुनाव रविवार 17 जुलाई को होने जा रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व विधायक मांडलगढ़ प्रदीप कुमार सिंह सिंघोली एवं पूर्व जिला प्रमुख भेरूसिंह चैहान के निर्देशन में करवाई जायेगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी भेरूसिंह चैहान ने बताया कि 16 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी जिसके अन्तर्गत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक फार्म प्राप्त कर दोपहर 12 बजे तक नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। नामांकन वापसी का समय दोपहर बाद 1 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 17 जुलाई को प्रातः 8 बजे से सायंकाल 5 बजे तक करवाया जायेगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी भेरूसिंह चैहान ने बताया कि वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय सायंकाल 5 बजे तक रखा गया है। मतदान के तुरन्त पश्चात् मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ