चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से ड्रग्स मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथैमफेटामाइन (एमडीएमए) मिलने पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं।
निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी तुलसीराम ने बताया कि नीमच- चित्तौड़गढ़ हाइवे रोड़ सरहद अहीरपुरा पर दौराने नाकाबंदी कर रखी थी। नीमच की तरफ से आयी एक अल्टो कार नं आर. जे. 27 सी.बी. 0685 को रोकने का इशारा किया तो अल्टो कार
चालक ने कार नही रोककर भगाने का प्रयास किया जिस पर बेरीकेटस लगाकर रूकवाया। अल्टो कार चालक ने अपना नाम मोहम्मद रसूल पिता इस्लामुद्दीन उम्र 25 साल निवासी 563 शहीद भगत सिंह कॉलोनी पुला उदयपुर थाना अम्बामाता व
खलासी साईड में बैठे व्यक्ति ने अपना अयाज खान पिता काबिल हुसैन मुसलमान उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं 14 सदर बाजार प्रतापगढ़ थाना कोतवाली प्रतापगढ़ व चालक की सीट के पीछे बैठे व्यक्ति ने
अपना नाम गौरव सिंह पिता इन्द्रसिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी भगत सिंह नगर न्यू सरदारपुरा थाना अम्बामाता उदयपुर होना बताया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार की डेसबोर्ड में एक प्लास्टिक की काली
थैली दिखाई दी। जिसमे अवैध एम. डी. एम. ए. (मौली) होना पायी गई जिसका वजन करने पर 20 ग्राम मय थैली के हुआ। जिस पर उक्त तीनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अवैध एम. डी. एम. ए. (मौली) व कार को जब्त किया गया। अभियुक्तगणो से एम. डी. एम. ए. खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही करने वाली टीम में तुलसीराम थानाधिकारी, सुन्दरपाल हैड कानि., प्रमोद कुमार कानि., नरेश कुमार कानि., हरविन्दर सिंह कानि. व देवीलाल चालक कांस्टेबल आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ