चित्तौड़गढ़, (सलमान)। बूंदी रोड स्थित कोमी एकता के प्रतीक मेवाड़ के महान सूफी संत हजरत अताए ख्वाजा सैयद सरदार अहमद अशरफी क़ादरी चिश्ती अशरफी र अ का 21वां सालान उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ समापन हुआ।
सज्जादा नशीन हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी ने बताया कि धर्मगुरू हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ सा. (किछोछा शरीफ) ने तकरीर में फरमाया कि हमें ख्वाजा गरीब नवाज के पैगाम को आम करना है, नफरत किसी से नहीं, मोहब्बत सबके लिए, इस पेगाम को आम करने की जरूरत है, इससे हमारे मुल्क मे अमन चेन रहेगा और हमारा अजीज मुल्क हिन्दुस्तान गंगा जमना तहजीब का और सुफी विचार धारा का एक नुमाया मुल्क दुनिया में नजर आएगा।
सज्जादा नशीन मोहम्मद सलीम अशरफी व मोहम्मद युसुफ अशरफी नेे सैयद मोहम्मद अशरफ, सैयद हम्माद अशरफ, सैयद नवाज़ अशरफ, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती, अकील भाई मिस्त्री, मेहबुब खां स्टेशन, गुलामनबी चाचा, पार्षद सैयद अमानत अली, मोहम्मद अली छीपा, उस्मान साहब सावा, आरीफ अली एडवोकेट, रशीद साहब सावा, सलाम भाई पेन्टर, उदय लाल, नरेंद्र महात्मा, रतन मास्टर गुर्जर, शंकर लाल, पार्षद शेरू, निम्बाहेड़ा हज कमेटी के मेंबर अब्दुल्लाह भाई, अख्तर पटेल, भूरा भाई, हुसैन मास्टर
रॉयल टेलर, असलम भाई एवीस टेलर, यूसुफ भाई की दस्तारबन्दी कर स्वागत किया।
इस मौकेर अशरफी युवा जमात के सदर गुलाम रसुल, सैकेटी यासीन छीपा, अब्दुल हमीद मंसुरी, मौलाना खलील बरकती, राशिद खान वाहिद खान, अब्दुल करीम ऑप्टिकल, मुन्ना भाई भीलवाड़ा
उस्मान बेगूं वाला, सोनू अशरफी, शाहीद छीपा, आलम छीपा, जाकिर खान, सलीम खान व पूरी अशरफी युवा जमात के सदस्यों ने उर्स की व्यवस्था में व लंगर में सहयोग किया।
इस मौके पर मोलाना उस्मान अशरफी, मोलाना जुबेर अशरफी, मोलाना जुनेद अशरफी, उमेर अशरफी ने कुल के छीटें बरसाए व कुल की रस्म मे बाहर से आये हुए हजारो मुरीदो, जायरीनों ने कुल के छीटे ग्रहण करने के लिए, कुल की रस्म में हिस्सा लिया। सैयद मोहम्मद अशरफ ने मुल्क में अमनो अमान, भाईचारा व खुशहाली की दुऑ की। सज्जादा नशीन
सलीम अशरफ़ी ने नगर परिषद व जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया लंगर तकसीम किया गया।
सज्जादा नशीन हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी ने बताया कि धर्मगुरू हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ सा. (किछोछा शरीफ) ने तकरीर में फरमाया कि हमें ख्वाजा गरीब नवाज के पैगाम को आम करना है, नफरत किसी से नहीं, मोहब्बत सबके लिए, इस पेगाम को आम करने की जरूरत है, इससे हमारे मुल्क मे अमन चेन रहेगा और हमारा अजीज मुल्क हिन्दुस्तान गंगा जमना तहजीब का और सुफी विचार धारा का एक नुमाया मुल्क दुनिया में नजर आएगा।
सज्जादा नशीन मोहम्मद सलीम अशरफी व मोहम्मद युसुफ अशरफी नेे सैयद मोहम्मद अशरफ, सैयद हम्माद अशरफ, सैयद नवाज़ अशरफ, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती, अकील भाई मिस्त्री, मेहबुब खां स्टेशन, गुलामनबी चाचा, पार्षद सैयद अमानत अली, मोहम्मद अली छीपा, उस्मान साहब सावा, आरीफ अली एडवोकेट, रशीद साहब सावा, सलाम भाई पेन्टर, उदय लाल, नरेंद्र महात्मा, रतन मास्टर गुर्जर, शंकर लाल, पार्षद शेरू, निम्बाहेड़ा हज कमेटी के मेंबर अब्दुल्लाह भाई, अख्तर पटेल, भूरा भाई, हुसैन मास्टर
रॉयल टेलर, असलम भाई एवीस टेलर, यूसुफ भाई की दस्तारबन्दी कर स्वागत किया।
इस मौकेर अशरफी युवा जमात के सदर गुलाम रसुल, सैकेटी यासीन छीपा, अब्दुल हमीद मंसुरी, मौलाना खलील बरकती, राशिद खान वाहिद खान, अब्दुल करीम ऑप्टिकल, मुन्ना भाई भीलवाड़ा
उस्मान बेगूं वाला, सोनू अशरफी, शाहीद छीपा, आलम छीपा, जाकिर खान, सलीम खान व पूरी अशरफी युवा जमात के सदस्यों ने उर्स की व्यवस्था में व लंगर में सहयोग किया।
इस मौके पर मोलाना उस्मान अशरफी, मोलाना जुबेर अशरफी, मोलाना जुनेद अशरफी, उमेर अशरफी ने कुल के छीटें बरसाए व कुल की रस्म मे बाहर से आये हुए हजारो मुरीदो, जायरीनों ने कुल के छीटे ग्रहण करने के लिए, कुल की रस्म में हिस्सा लिया। सैयद मोहम्मद अशरफ ने मुल्क में अमनो अमान, भाईचारा व खुशहाली की दुऑ की। सज्जादा नशीन
सलीम अशरफ़ी ने नगर परिषद व जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया लंगर तकसीम किया गया।
0 टिप्पणियाँ