खेत पर खाखला ढ़कने का तिरपाल चोरी, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। जिले के मण्डफिया थाना पुलिस ने खेत पर पड़े खाखला को ढ़कने का तिरपाल चोरी के आरोप में 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी राजन दुष्यंत द्वारा प्रदत्त आदेशानुसार जिले में हो रही चोरी, नकबजनी की वारदातों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू के निर्देशन में एवं वृताधिकारी वृत भदेसर धर्माराम गिला के निकटतम पर्यवेक्षण में ओमसिंह चुण्डावत उ.नि. थानाधिकारी थाना मंडफिया के नेतृत्व में अशोक कुमार सउनि मय गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर थाना हाजा के प्रकरण 109 / 2022 धारा 379 भादस मे प्रार्थी पुरणमल पिता बंशीलाल खटीक निवासी चिकारड़ा थाना मंडफिया के खेत से खाखला ढ़कने
का तिरपाल चोरी करने वाले अभियुक्त पकंज पिता हेमराज मेघवाल, देवीलाल पिता भैरूलाल मेघवाल और प्रकाश पिता शंकरलाल जटिया निवासियान घोड़ाखेड़ा थाना मंडफिया को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से मशरूका माल तिरपाल 42 हजार किमती व लोडिंग टेम्पो जप्त किया जाकर अनुसंधान जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ