कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव की शुरुआत, 30 सितंबर तक चलेगा अभियान


प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। शुक्रवार से जिले में प्रिकॉशन डोज की शुरुआत कर दी गई। इस अवसर पर शहरी पीएचसी बगवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा मौके पर कार्यक्रम में शिरकत कर प्रिकॉशन डोज लगवाने वालों का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी डी मीना, आरसीएचओ डॉ जगदीप खराड़ी ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी डी मीना ने बताया कि कोविड महामारी पर नियंत्रण के उद्देश्य से सरकार ने आम जनता को अब निशुल्क प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज देने का निर्णय लिया है। जिले में अब शुक्रवार से ही अगले 75 दिनों तक विशेष अभियान चला कर प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में कोरोना की प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। 
डॉ. जगदीप खराड़ी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोरोना की प्रिकॉशन डोज की खुराक निशुल्क लगाने का सरकार ने निर्णय लिया है, जिसके तहत जिले में  टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया। ये डोज 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा। अभियान 15 जुलाई से 30 सिंतबर तक यानी अगले 75 दिनों तक चलेगा। विभाग अब आमजन को शत-प्रतिशत रूप से प्रिकॉशन डोज लगाने का प्रयास करेगा और विभिन्न विभागों व संस्थाओं के जरिए शिविर लगाकर टीकाकरण करेगा। 
वहीं जिले में लगने वाले मेलों, यात्राओं, पदयात्राओं व अन्य सामाजिक समारोह के दौरान भी विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ