बजरी परिवहन करते 3 ट्रेक्टर-ट्रॉली पकड़े, माइनिंग विभाग को दी सूचना

पहुंना। बजरी परिवहन करते पहुंना चौकी प्रभारी में नेतृत्व में तीन ट्रेक्टर ट्रॉली मय बजरी पकड़ी हैं। चौकी प्रभारी एएसआई चांदमल के नेतृत्व में अवैध बजरी
परिवहन पर कारवाही करते हुए आज ऊचॉ सिहाना के बीच से तीन ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ कर पहुंना पुलिस चौकी
के बाहर खड़ा करवाया। जानकारी के अनुसार इन तीनों ट्रेक्टर-ट्रोली में अवैध रुप से बजरी परिवहन हो रहा था।
बजरी से भरे पकड़े वाहनों की सूचना माईनिंग विभाग को दी गई। कार्यवाही में पहुँना पुलिस चौकी के जवान राम सिंह चौधरी, विनोद पाराशर, दीपक खोईवाल आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ