चित्तौड़गढ़। एसपी राजन दुष्यंत ने निलंबन आदेश जारी कर जिले के पारसोली थानाधिकारी को लाईन हाजिर कर दिया हैं। वही थाने के 4 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया हैं। पारसोली पुलिस द्वारा एक मकान में डोडाचूरा की तलाशी लेने के दौरान आभूषण चोरी करने के आरोप लगे हैं।
एसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया कि इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया जाना अपेक्षित हैं। पारसोली थानाधिकारी लोकपाल सिंह, कानिस्टेबल राजेश 437, विनोद कानिस्टेबल 1659, पृथ्वीराज कानिस्टेबल 1692 और रामकेश कानिस्टेबल 1124 को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। इन सभी को पुलिस लाईन हाजिर कर दिया।
जानकारी के अनुसार 13 जून को थाना प्रभारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाना क्षेत्र के काला झोंपड़ा गांव में अफीम काश्तकार हुकमा कुमावत के घर पर छापा मारा था। यहां से पुलिस ने 90 किलो अफीम का डोडा चूरा बरामद किया। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। सिपाहियों पर आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान वे घर से 6 तौला सोना और ढ़ाई किलो चांदी के गहने चुरा ले गए। हुकमा कुमावत के बेटे रतनलाल ने एसपी से चोरी की शिकायत की तब यह मामला सुर्खियों में सामने आया। विभागीय जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया हैं। इनके खिलाफ 16 सीसीए की कार्यवाई प्रस्तावित की गई हैं। हालांकि तलाशी के दौरान पारसोली एसएचओ लोकपाल सिंह खुद नही गए थे लेकिन उनके सुपरविजन की लापरवाही के चलते उन्हें पुलिस लाईन हाजिर किया गया। जांच में सामने आया कि पुलिस द्वारा चोरी किए गए गहने वापस लौटा भी दिए थे लेकिन उन्हें कहीं रिकॉर्ड में नही लिया गया था।
इस मामले में पहले भी दो सिपाही रामकेश व विनोद को लाईन हाजिर किया जा चुका हैं।
0 टिप्पणियाँ