चित्तौड़गढ़। जिले की गंगरार ब्लाॅक के कुंवालिया ग्राम स्थित राजकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र कुंवालिया पर कार्यरत एएनएम सुनिता देवी के 12 जुलाई को जारी लिस्ट में क्रमांक 476 सूची क्रमांक 17 के द्वारा बाड़मेर स्थानान्तरण कर दिये जाने को लेकर ग्रा.पं कुंवालिया, तुम्बड़िया, मण्डपिया, साडास, लालास क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर उप स्वास्थ्य केन्द्र कुंवालिया पर ताला लगा दिया।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि एएनएम सुनिता देवी का पिछले 11 वर्षों से कुंवालिया के आस पास के क्षेत्र में सराहनीय कार्य रहा है। ड्यूटी पर रहने एवं ड्यूटी के बाद भी मरीजों को अपनी अच्छी सेवाएँ देती आ रही है। ग्रामीण महिलाओं के अनुसार डिलेवरी के महीनों में उनकी देखभाल बेहतरीन तरीके से करती है। कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर सभी क्षेत्र में अच्छी सेवाएँ देने से ग्रामीणों द्वारा किये गये इस स्थानान्तरण पर रोष व्यक्त किया तथा बुधवार को समस्त ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर स्थानान्तरण निरस्त किये जाने की मांग की अन्यथा ग्रामीणों द्वारा बड़ा आन्दोलन किये जाने की चेतावनी दी। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ