चित्तौड़गढ़। धार्मिक स्थल पर गत एक जुलाई को हुए पेट्रोलियम पदार्थ से धमाका करने वाले आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर मदरसा जियाए मुस्तफा कमेटी गांधीनगर द्वारा मुस्लिम प्रतिनिधियों के साथ जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस महानिरीक्षक के नाम भी दी।
दिये ज्ञापन में बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षेत्रवासियों एवं युवा वर्ग में असंतोष व आक्रोश व्याप्त है। मुस्लिम प्रतिनिधि मण्डल ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की। इस दौरान कमेटी सदर हाजी रफीक मोहम्मद शेख, पूर्व अंजुमन सदर अब्दुल गनी, मोहम्मद रईस मंसूरी, मोहम्मद शरीफ अशरफी, एडवोकेट आरीफ अली, इम्तियाज लौहार, रईस गौरी, अय्याज खां, वाहीद अशरफी, मोहम्मद इमरान शेख, गुलाम रसूल खान, इमरान शाह, आरीफ मुल्तानी, खुसरो कमाल, सिद्दीक राक्षा, संजु खान, आमीन लौहार, सलीम लौहार, हाजी इस्माईल मुल्तानी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ