चित्तौड़गढ़। राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ जिला शाखा चित्तौड़गढ़ की बैठक राजीव गांधी पार्क अंबेडकर विचार मंच संस्थापक संयोजक छगनलाल चावला के सानिध्य में बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबासाहेब के विचारों पर चलते हुए कार्य करने का निर्णय लिया। बैठक में राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री गणेश लाल जाटोलिया, जिला अध्यक्ष गंगाराम खटीक, जिला सभा अध्यक्ष रतन लाल खटीक, आकोला जिला कोषाध्यक्ष मदनलाल, जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल मीणा, जिला महिला जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी मेघवाल, कपासन ब्लॉक अध्यक्ष पीरामल खटीक, सुरेश चंद्र, जिला संयुक्त मंत्री बनवारी लाल आदि ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किए।
राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ उपशाखा भूपालसागर के सभा अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल मेघवाल ने डॉक्टर बीआर अंबेडकर साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सदैव उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। समारोह के मुख्य अतिथि छगनलाल चावला ने आने वाले अतिथियों का आभार प्रकट किया। चित्तौड़गढ़ से माधव सिंह मीणा मदन लाल रेगर ने संचालन किया। मुख्य अतिथि छगनलाल चावला चित्तौड़गढ़ ने शिक्षकों की आने वाली समस्याओं का समाधान कराने के लिए माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ