पुठोली के लालबाई फूलबाई मंदिर पर श्रद्धालुओं ने चढ़ाई ध्वजा

चित्तौड़गढ़। दुर्ग स्थित खेड़ाकूट चामुंडा माता मंदिर से पुठोली के लालबाई फूलबाई मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा ध्वजा ले जाई गई। दुर्ग निवासी नारायण सिंह ने बताया कि हर वर्ष खेड़ा कूट चामुंडा माता मंदिर से ग्रामीणों द्वारा लालबाई फूलबाई मंदिर में ध्वजा ले जाई जाती है। वही राजस्थान सहित चित्तौड़गढ़ में अच्छी बारिश एवं महामारी से मुक्ति की कामना की गई है।
 इसी क्रम में रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ दुर्ग से ध्वजा ले जाकर लालबाई फूलबाई मंदिर पर चढ़ाई गई। वही इस पैदल यात्रा के दौरान कालिका माता सेवा संस्थान के युवाओं द्वारा कपासन चौराहे पर यात्रियों को अल्पाहार करवाया गया। इस दौरान धनराज प्रजापत, गणपत माली, शिव माली, प्रकाश धोबी, भगवत सिंह राजपूत, अजय सिंह, भगत तेली, दीपक तेली, कमलेश सालवी सहित गांव के महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ