मंसूरी समाज की नवगठित कार्यकारीणी के पदाधिकारियों ने मंत्री आंजना से की मुलाकात

निम्बाहेड़ा। पेच एरिया सिथत कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को सुबह मंसूरी समाज की नवगठित कार्यकारीणी के पदाधिकारियों एवं सम्माजजनो ने नवनियुक्त सदर हाजी बदरूद्दीन पुंवार के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना साहब से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री आंजना ने नव नियुक्त सदर बदरूद्दीन पुंवार का मुह मीठा करवाकर माल्यार्पण कर साफा बांधकर समस्त पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया।उपस्थित कार्यकारीणी के पदाधिकारियों से मंत्री आंजना ने परिचय प्राप्त कर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व प्रधान एवं महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पालिका पार्षद बंशीलाल राईवाल, रोमी पोरवाल, ओम बाहेती, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, सुनील धाकड़ बेनीपुरिया, विकास धाकड़, नायब सदर एवं पार्षद शमशु कमर, निजामुद्दीन भाटी, सचिव अब्दुल शाकिर गौरी, सहसचिव मोहम्मद यूनुस गौरी, केशियर हाजी गुलाम नबी तवर, सहकेशियर खलीक अहमद गौरी, मेम्बर मोहम्मद रफीक पुंवार, इकराम नबी चैहान, मोहम्मद फारुख पुंवार, अखलाक अहमद दोंगा, जाकिर अहमद चौहान, हाजी अब्दुल हकीम गोरी, हाजी मुस्ताक अहमद चैहान, शुजाउद्दीन पुंवार, अलीमुद्दीन पुंवार, शरीफउद्दीन पुंवार, हबीबुद्दीन गोरी, नुरुल अमीन गोरी, मोहम्मद आसिफ पुंवार, महमूद अहमद दोंगा, फैयाजउद्दीन गोरी, नईम पेंटर, हाजी इम्तियाज अहमद दोंगा, हाजी फजले अहमद गोरी, हाजी मोहम्मद साबिर गोरी, मोहम्मद नईम गोरी, अबरार अहमद दायमा, मोहम्मद इमरान पुंवार, एतेशामुद्दीन पुंवार, मोहम्मद हनीफ तवर, अफसार अहमद तंवर, सलाउद्दीन गोरी, मुख्तार अहमद गोरी, मोहम्मद रफीक गोरी, मोहम्मद शाहिद गौरी आदि सदस्य मौजूद थे*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ