निम्बाहेड़ा। राजकीय महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश के दौरान छात्र छात्राओं को आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर एनएसयूआई इकाई निम्बाहेड़ा के प्रयासों से मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में आधार एवं जन आधार अपडेट को लेकर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कैंप में छात्र छात्राओं के आधारकार्ड एवं जनआधार मौके पर ही अपडेट करवाये।
छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी ने बताया कि एक दिवसीय कैंप में सेकड़ों छात्र छात्राओं ने आधार कार्ड बनवाए तो कइयों ने इसमें मौजूद त्रुटियों का मौके पर ही संशोधन कराया। जिनके आधार कार्ड नहीं थे सभी ने यहां अप्लाई किया।महाविद्यालय में प्रवेश ले रहे विद्यार्थियों ने इसका लाभ उठाकर प्रवेश में आ रही समस्याओं को दूर करते हुए इस कैंप को सफल बनाया।
उल्लेखनीय है की राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के प्रवेश में आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर एनएसयुआई इकाई निंबाहेड़ा ने छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए राजकीय महाविद्यालय में अस्थाई तौर पर एक दिवसीय आधार एवं जनआधार केन्द्र खुलवाने के लिए जिला कलेक्टर से मांग की थी।
इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोमिल चोधरी, पंकज शर्मा, विशाल वर्मा, दीपक धाकड़, अजय सिंह, कपिल मुलानी, आयुष शर्मा, देवेंद्र चारण, राजू आंजना, कुलदीप सिंह झाला, आशुतोष टांक, समरथ रैगर, मयंक चावला अंकित आंजना जतिन शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ