घनकड़ को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करने पर जताया हर्ष


चितौड़गढ़। देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में जगदीप धनकड़ का चयन हम सब के लिए गर्व की बात है। यह बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने घनकड़ की उपराष्ट्रपति के रूप में उम्मीदवारी घोषित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कही।
सांसद जोशी ने कहा कि किसान पुत्र, झुंझुनूं, राजस्थान के निवासी व चित्तौड़गढ़ की सैनिक स्कूल से निकले हुए मेधावी व्यक्तित्व के धनी छोटे सेवा कार्य से लेकर आज देश में इतने गरिमामय पद के लिए उम्मीदवारी घोषित होने पर यह एक किसान और एक मेधावी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व का सम्मान है। इस निर्णय से देश में फिर से यह संदेश जाएगा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए हमेशा प्रतिभाओ का सम्मान कर  रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ