चित्तौड़गढ़। भदेसर थाना क्षेत्र के आलोड़ा स्थित कालेरी माता मंदिर के पास से
गुजर रही वागन नदी के बहाव में एक व्यक्ति सोमवार को बह गया। जिसे ढूंढने के लिए आज दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी हैं। सूचना पर आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। वही भदेसर पुलिस थाना जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। वागन नदी पुलिए पर तेज प्रवाह से बह रहे पानी को बानसेन क्षेत्र के प्रेम पुत्र जगन्नाथ भूतिया तथा कालेरी माता नदी का घाटा पार कर रहा था। पानी के तेज बहाव से एनीकट के भंवर में जा फंसा। पानी के तेज बहाव से कोई इस व्यक्ति को बचा नही पाया। सोमवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा लेकिन अंधेरा हो जाने से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। गोताखोरों ने आज सुबह फिर से नदी के पानी में उसे ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी हैं।
0 टिप्पणियाँ