भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के सांगरिया गांव के एक खेत पर बने मकान में चोरों ने घुस कर वहां सो रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम सांगरिया के एक खेत बने मकान में बीती रात को चोर घुस गए। मकान में सो रहे कैलाश मेघवाल को उठाकर रुपए मांगे। जब कैलाश ने चोरों को रुपए नही होने की बात कही तो चोरों ने कैलाश के साथ जमकर मारपीट व लट्ठ से सिर में वार कर दिया। जिससे कैलाश घायल हो गया। कैलाश मेघवाल पिछले 10-12 सालों से कुए पर रह रहा था। कैलाश अपनी जान बचाकर मौके से भाग कर गांव में आ गया और अपने परिवार जनों को उसके साथ घटित घटना के बारे में जानकारी दी। घायल को ईलाज के लिए जलखेड़ी ले जाया गया जहाँ ईलाज करवाया। सवेरे सूचना पर मंगलवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।
0 टिप्पणियाँ